लातेहार, दिसम्बर 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। एचडीएफसी बैंक में इन दिनों स्‍वेच्छिक रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के जिला मुख्‍यालय के बाइपास चौक स्थित शाखा के दूसरे तल पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शाखा के अधिकारी व कर्मियों ने रक्‍तदान किया। रक्‍तदान का शुभारंभ कस्‍टर सर्विस मैनेजर आशीष झा ने 12 बार रक्‍तदान किया। उन्‍होने कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्‍तदान से किसी की दान की जान बचायी जा सकती है। उन्‍होने बताया कि अब तक एचडीएफसी के द्वारा कुल 26 यूनिट रक्‍त संग्रह कर ब्‍लड बैंक को उपलब्‍ध कराया गया है। ब्‍लड बैंक के लैब टेकनीशियन विनय कुमार सिंह व हरिशंकर मिश्र ने रक्‍त संग्रह किया। मौके पर कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...