सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आईटीआई कॉलेज गड़राबहार सिमडेगा में शुक्रवार को रक्‍तदान सह एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज में लगे रक्‍तदान शिविर में स्‍वेच्‍छा से रक्‍तदान करने को लेकर कॉलेज के छात्रों ने भी जागरुकता दिखाई। साथ ही शिविर में कुल 30 छात्रों ने रक्‍तदान किया। रक्‍तदान करने वाले सभी छात्रों के प्रति कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह मुख्‍य प्रशिक्षण अधिकारी नवीन निश्‍चल पासवान एवं सभी शिक्षकों ने आभार जताया। शिविर में कई दर्जन छात्रों का एनीमिया जांच भी की गई। शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से एलटी रीना तिग्‍गा, एलटी अलका बाड़ा, प्रशिक्षु छात्रा रुपाली कुमारी, प्रशिक्षु छात्रा स्‍वेता कुमारी, प्रशिक्षु छात्रा पूनम कुमारी, प्रशिक्षु छात्रा खुशबू कुमारी स‍हित आरबीएसके की टीम का सहयोग रहा। मौके पर उपस्थित प्रभारी ...