सीतामढ़ी, अप्रैल 3 -- सीतामढ़ी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस भाया सीतामढ़ी (13044/13043) में आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह बदलाव रक्सौल से पांच अप्रैल 2025 और हावड़ा से नौ अप्रैल 2025 से लागू होगा। सीएस अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएचबी कोच के साथ ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 9, साधारण श्रेणी के 4 और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे। एलएचबी कोचों का निर्माण स्टेनलेस स्टील से किया गया है, जो हल्के और मजबूत होते हैं। इनमें आधुनिक सीबीसी कपलिंग और एंटी-क्लाइंबिंग फीचर लगे होते हैं, जिससे दुर्घटनाओं के दौरान कोचों के एक-दूसरे पर चढ़ने की संभावना कम हो जात...