मोतिहारी, अगस्त 29 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। आगामी दुर्गापूजा एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी है। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा व रक्सौल के बीच एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया है कि गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितम्बर से 15 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को सुबह 06.40 बजे झाझा, 07.38 बजे किउल, 09.30 बजे बरौनी, 10.10 बजे दलसिंहसराय, 11.20 बजे समस्तीपुर, दोपहर 12.40 बजे दरभंगा, 01.10 बजे कमतौल, 01.38 बजे जनकपुर रोड, 02.30 बजे सीतामढ़ी तथा 03.08 ...