बेगुसराय, अगस्त 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। रक्सौल हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चुनावी लॉलीपॉप है। बहुप्रतीक्षित शाम्हो-मटिहानी पुल के मुद्दे पर लोगों को सांसद गिरिराज सिंह, विधायक राजकुमार सिंह व डीएम जिलेवासियों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। शाम्हो पुल के लिए डीपीआर पर एक करोड़ चालीस लाख रुपए खर्च किये गये। गजट निकालकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हुई। ऐसे में पूर्व से प्रस्तावित शाम्हो पुल के लिए जारी गजट खारिज कब हुआ। इसका पत्र कहां है। यदि खारिज हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार कौन लोग हैं। ये खुलासा लोगों के बीच होना चाहिए। उपर्युक्त बातें जनसुराज के नेता डॉ. रंजन चौधरी ने शुक्रवार को अपने पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों डीएम की ओर से इस मुद्दे पर जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस...