मोतिहारी, जुलाई 5 -- मोतिहारी। श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर आनेजाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों में एक ट्रेन रक्सौल से देवघर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। पूमरे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया है कि गाड़ी सं. 05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। गाड़ी सं. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को रक्सौल से सुबह 05:15 बजे खुलकर विभन्नि स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन शाम 04:50 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 05546 देवघर-रक्...