मोतिहारी, नवम्बर 21 -- रक्सौल। सीमावर्ती रक्सौल शहर सहित प्रखण्ड क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक आये दिन कुत्ते के काटने की घटना बढ़ गई है। वहीं आवारा और सनकी कुत्तों का आतंक बढ़ जाने से आम जन परेशान हैं। नगर परिषद समेत रक्सौल प्रशासन कुत्तों के बंध्याकरण या उन पर लगाम लगाने की कोई पहल नहीं कर सकी है। ऐसे में रोज कुत्तों के काटने की घटना की वजह से रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन कुत्तों में हिंसात्मक प्रवृति और आक्रामकता बढ़ी है,जो शोध का विषय बन गया है। वहीं,रक्सौल बाजार या कस्बाई बाजारों में मांस-मछली की दुकानों व होटलों के कारण कुत्तों का कुछ ज्यादा ही आतंक है। स्थिति यह है कि राह चलते कुत्ते कब काट लें, कहना मुश्किल है। बताते हैं कि ठंड बढ़ने के साथ ही ...