सीतामढ़ी, अक्टूबर 30 -- बैरगनिया। पूर्वी चंपारण के रक्सौल पुलिस व बैरगनिया पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर शहर के मछली बाजार के समीपवर्ती अंसारी मार्केट के एक गोदाम से नशीली कफ सिरप की 2608 बोतल बरामद किया। साथ ही गोदाम संचालक गौरव कुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, अनि जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवान बड़ी संख्या में बैरगनिया पहुंचकर थाना के अनि बंटी कुमार, एएसआई बलराम प्रसाद के साथ दंडाधिकारी सह सीओ रंजीत कुमार की उपस्थिति में पटेल चौक के समीपवर्ती हनुमान मेडिको के मालिक गौरव कुमार, उनके एक स्टाफ को गिरफ्तार कर मछली बाजार के समीपवर्ती उनके गोदाम का ताला खुलवाकर करीब दो दर्जन कार्टन में रखे ऑनरेक्स नामक कफ सिरप की 2608 शीशी को जप्त कर सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार गौ...