मोतिहारी, जनवरी 11 -- रक्सौल/आदापुर/ नसं.। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर पटना, मुजफ्फरपुर और झारखंड से आई आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को दूसरे दिन भी रक्सौल के लक्ष्मीपुर ,संचालक के घर आदापुर के विशुनपुरवा व उनके रिश्तेदारों के दस ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। संचालक के चचेरे भाई के आवास पर भी गहन जांच की जा रही है। दूसरे दिन घर से बाहर निकले परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं । किसी को परेशान नहीं किया जा रहा है। आयकर की जांच टीम सभी से बारी बारी से पूछताछ कर रही है। आयकर टीम द्वारा दस्तावेजों, कंप्यूटर, डिजिटल रिकॉर्ड और लॉकर की बारीकी से जांच कर रही है। देर शाम तक कार्रवाई जारी है। संचालक के घर आदापुर के विशुनपुरवा गांव में आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकारियों की संख्या बढ़ायी गयी है। संचालक क...