मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अमृत भारत एक्सप्रेस की साफ-सफाई को लेकर समस्तीपुर मंडल की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर कई स्तरों पर मंथन जारी है। हालांकि, अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है। दरअसल, अगले 25 जुलाई से बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू होना है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पास फिलहाल अमृत भारत एक्सप्रेस की धुलाई के लिए वाशिंग पिट नहीं है। जीवधारा में वाशिंग पिट का निर्माण जारी है, पर उसमें समय लगेगा। ऐसे में समस्तीपुर मंडल उसकी साफ-सफाई रक्सौल, दरभंगा या समस्तीपुर में करा सकता है। इसपर मंथन किया जा रहा है। ट्रेन का परिचालन बापूधाम मोतिहारी से होना है। यहां से सबसे नजदीकी वाशिंग पिट रक्सौल है। इससे संभावना अधिक है कि जबतक जीवधारा में वाशिंग पिट नहीं बन जाता, तबतक साफ-सफाई र...