मोतिहारी, जुलाई 2 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। हर घर नल जल योजना से वंचित वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए कवायद शुरु कर दी गई है। पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत रक्सौल ब्लॉक के विभिन्न पंचायत के वंचित वार्ड में 59 योजनाओं का टेंडर फाइनल किया गया है। इन योजनाओं पर 13.08 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। बोरिंग ड्रिलिंग के लिए भूमि चयन का काम शुरू : इन सभी योजनाओं के लिए पीएचईडी के द्वारा स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसको लेकर रक्सौल अंचल अधिकारी को पत्र दिया गया है। सरकारी भूमि उपलब्ध होते ही बोरिंग ड्रिलिंग का कार्य शुरू होगा। साथ ही पानी टंकी, मोटर पंप आदि लगाने का कार्य किया जाएगा। वंचित वार्ड में हर घर नल योजना के लिए कराया था सर्वे : जिला पंचायती राज विभाग के द्वारा पीएचईडी को हर घर नल योजना को हैंड ओवर किया गया था। इस दौरान विभि...