मोतिहारी, नवम्बर 23 -- रक्सौल। रक्सौल में डेंगू का मरीज मिलने से खलबली है। मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल नगर के वार्ड 24 में एक युवक डेंगू संक्रमित पाया गया है। डेंगू मरीज मिलने के बाद रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजीव रंजन कुमार ने अलर्ट जारी करते हुए नगर परिषद प्रशासन से तुरंत छिड़काव शुरू करने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि डेंगू मरीज खतरे से बाहर है। एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्सौल में डेंगू मरीज मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुखार और मिलते जुलते लक्षण वाले मरीजों पर नजर रखने और ओपीडी पहुंचने वाले लक्षण युक्त मरीज की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू रोग के कारण,लक्षण और बचाव को ले कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ...