मोतिहारी, नवम्बर 1 -- रक्सौल,एक संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में उठे मेंथा चक्रवात का असर रक्सौल सहित पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। बुधवार से ही रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश के कारण सामान्य जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने जहां एक ओर तापमान में गिरावट लाकर ठंड का एहसास कराया है, वहीं सड़कों पर जमा कीचड़ और जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश का सबसे बुरा असर क्षेत्र के किसानों पर पड़ा है। बरसात ने आलू, तेलहन और दलहन जैसी महत्वपूर्ण फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में पानी भर जाने से किसान अत्यंत परेशान हैं और उन्हें अपनी मेहनत और पूंजी डूबने का डर सता रहा है। हरैया गांव के शिवशंकर यादव,हाजमा टोला के जगत नारायण पटेल, लक्ष्मणवा के मेघनाद पासवान, धर्मेंद्र ...