मोतिहारी, मार्च 4 -- रक्सौल निज प्रतिनिधि। सामरिक व व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमाई शहर रक्सौल के हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपमुख्य मंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बजट पेश करते हुए इसकी विधिवत घोषणा की। वर्ष 1962 में भारत व चीन युद्ध के समय यहां एयरपोर्ट की स्थापना हुई थी। जिस एयरपोर्ट से कलिंगा एवं बुद्धा नामक विमान पटना और भागलपुर के लिए उड़ान भरने लगा था। लेकिन मात्र साल भर के बाद ही उस उड़ान को बंद कर दिया गया। तबसे यह एयरपोर्ट वीरान पड़ा हुआ था। भूमि अधिग्रहण के लिए 211 करोड़ का आवंटन रक्सौल हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित कर यहां से उड़ान चालू कराने के लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए केन्द्र सरकार के वित्त विभाग ने ...