मोतिहारी, नवम्बर 8 -- रक्सौल। कोइरियाटोला स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उसे क्षतिग्रस्त किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में आंबेडकर ज्ञान मंच ने शनिवार को रक्सौल प्रशासन से आधिकारिक शिकायत की है। संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने अविलंब जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ मनीष कुमार ने एसडीपीओ तथा थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...