रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। रक्सौल पूजा स्पेशल में सफर कर रहे एक यात्री की तबियत खराब हो गई। इस ट्रेन में रांची के सहयात्री चेतन शर्मा भी कोच ए-वन में सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यात्री को तेज बुखार आने लगा। इसके बाद उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर जब ट्रेन राउरकेला पहुंची, तब चक्रधरपुर मंडल के रेलवे कर्मचारी और चिकित्सकीय टीम पहुंची और यात्री को दवा उपलब्ध कराया और जांच की। आवश्यक उपचार के बाद यात्री ने राहत का अनुभव किया और आगे का सफर जारी रखा। इसकी सूचना चेतन ने जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी को भी दी। यात्री को तत्काल चिकित्सकीय मदद मिलने को लेकर रेलकर्मचारियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...