मोतिहारी, जुलाई 5 -- रक्सौल,एक संवाददाता। रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में बिना विस्तृत सर्वे और प्लान के नालों के निर्माण से शहरवासियों की मुसीबत बढ़ गई है। हल्की बारिश में जल जमाव की समस्या गहरा गई है। आशंका जताई जा रही है कि यदि भारी बारिश हुई तो रक्सौल शहरवासियों की परेशानी काफी बढ़ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक,शहर के मेन रोड से ले कर गली मोहल्ले तक बेतरकीब नालों के निर्माण से जल निकासी सही से नहीं हो पा रही। मेन रोड की सड़क और दोनों ओर बने सड़क से ऊंचे नाले ने समस्या खड़ी कर दी है। ऊंचे नालों में सड़क और बाजार का पानी ठीक से नहीं जाने से जल जमाव की समस्या गहरा जाती है। सब्जी बाजार,नागा रोड,पोस्ट ऑफिस रोड,बैंक रोड जैसे व्यवसायिक क्षेत्रों में बारिश में भारी जलजमाव हो जाता है। इसी तरह सैनिक सड़क से अनुमंडल कार्यालय होते ब्लॉक रोड सड़क तक बांध...