मोतिहारी, नवम्बर 4 -- रक्सौल,एसं। मेंथा चक्रवात से हुई बरसात , बजबजाती नालियां और बिखरी गंदगी के बीच मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुहाल है।जिले सहित सीमा पार नेपाल में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ चला है,लेकिन,रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में इसको ले कर लापरवाही दिख रही है।मच्छड़, कीड़ा से निजात के लिए फॉगिंग और साफ सफाई शुरू नहीं होने से शहरवासी शशंकित हैं। डेंगू का प्रकोप पिछले वर्ष यहां भी था।इस बार भी इसके फैलने की आशंका बढ़ गई है।मच्छरों का प्रकोप भी बना हुआ है। अब तक एंटी लार्वा का भी छिड़काव शुरू नहीं हो सका है।नगर परिषद प्रशासन द्वारा रोस्टर के अनुसार नियमित फॉगिंग नहीं होने से समस्या खड़ी होती है।रक्सौल नगर परिषद के पास दो दो फॉगिंग मशीन है,जो,शोभा की वस्तु बनी हुई है।नगर वासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।इस बाबत वार्ड 6 के पार...