बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने आगामी पर्व त्योहरों के सीजन में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रक्सौल व चर्लपल्ली के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 07007 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...