मोतिहारी, फरवरी 17 -- रक्सौल,नगर संवाददाता बिहार बोर्ड द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन भारी सुरक्षा के बीच पांच परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम व दूसरी पाली की परीक्षा हुई,जिसमे हजारीमल उच्च 2 स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 19, कस्तूरबा कन्या केन्द्र पर 5,चन्द्शील स्कूल केन्द्र पर 16,शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय रघुनाथपुर केन्द्र पर 30तथा संतबेसिल स्कूल नोनेयाडीह13 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा को संपन्न करने को लेकर एसडीओ शिवांक्षी दीक्षित,डीएसपी धीरेन्द्र कुमार,एलआरडीसी रश्मि सिंह ने सभी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...