मोतिहारी, फरवरी 16 -- रक्सौल,नगर संवाददाता। अनुमंडल के पांच परीक्षा केन्द्रों पर भारी सुरक्षा के बीच सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा संचालित होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के हजारीमल मल उच्च प्लस टू स्कूल परीक्षा केन्द्र,कस्तूरबा कन्या प्लस टू विद्यालय, चन्द्रशील स्कूल, संतवेसिल स्कूल नोनेयाडीह तथा शिवशंकर सिंह प्लस टू विद्यालय रघुनाथ पुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केन्द्रों का एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित होगी, इसके लिए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...