मोतिहारी, फरवरी 2 -- रक्सौल,नगर संवाददाता अनुमंडल के पांच परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार से इंटर की परीक्षा भारी सुरक्षा के बीच संचालित हुई,जिसमे हजारीमल उच्च 2 स्कूल केन्द्र पर प्रथमपाली में 6तथा दूसरी पाली में 4अनुपस्थित रहे। वहीं कस्तूरबा कन्या स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 1,शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय रघुनाथपुर केन्द्र पर 2,राजा राम साह कॉलेज केन्द्र पर 1,तथा संतबेसिल स्कूल नोनेयाडीह केन्द्र पर 2अनुपस्थित रहे,सभी पांच परीक्षा केन्द्र पर 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने सभी केन्द्रों का जायजा लिया,इस दौरान उन्होंने केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,वीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराने हेतु कड़े सख्त निर्देश दिए । हजारीमल उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में करीब तीन छात्रों को मात्र तीन मिनट देर ह...