मोतिहारी, अप्रैल 21 -- रक्सौल, नगर संवाददाता। प्रखंड में 112 वद्यिालय हैं,जिसमें करीब दो दर्जन वद्यिालयों में चहारदीवारी नहीं होने से शक्षिक व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। चहारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल का सामान चुरा लिया जाता है तथा बच्चें पठन पाठन के समय परिसर से भटकने लगते हैं। हरदिया पंचायत के गम्हरिया अनुसूचित जाति नवसृजित प्राथमिक वद्यिालय की एचएम नसीमा खातून ने बताया कि स्कूल में चहारदीवारी नहीं रहने से रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है। शौचालय के गेट को चुरा लिया गया है तथा स्कूल के समान को चुरा लिया जाता है। वहीं हाल लक्ष्मीपुर अनुसूचित वस्ती नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय का है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...