मोतिहारी, अप्रैल 6 -- रक्सौल,नगर संवाददाता प्रखंड में 11 उर्दू स्कूल हैं,जिसमे अधिकांश उर्दू स्कूलों में बेंच का अभाव है, एक से तीन वर्ग के छात्र दरी पर बैठकर अपना भवष्यि गढ़ने को मजबूर हैं। वहीं शहर के इस्लामपुर प्राथमिक उर्दू स्कूल के छात्रों ने बताया कि पोशाक की राशि अभी तक नहीं मिली है। इस स्कूल में चापाकल नहीं है। पेय जल की समस्या है, नल जल चालू होने पर पानी मिलता है। वहीं जिस उर्दू स्कूल में चहारदीवारी नहीं है, वैसे कई स्कूलों के चापाकल की चोरी हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...