मोतिहारी, जून 18 -- रक्सौल, नगर संवाददाता। अब शहर के खेमचंद ताराचंद महावद्यिालय के छात्रों , शक्षिकों व कर्मियों को अल्पाहर करने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर नहीं जाना होगा। इसके लिए कॉलेज परिसर में ही आज से कैंटीन की व्यवस्था हो गयी, जो सभी आवश्यक व स्वास्थ्ययुक्त अल्पहार भोजन मिलेगा, उक्त बातें कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर संत साह ने मंगलवार को कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब तक इस कॉलेज में कैंटीन की व्यवस्था नहीं थी, जबकि अन्य कॉलेजों में यह सुविधा उपलब्ध है। कॉलेज परिसर में कैंटीन नहीं रहने से छात्रों के साथ साथ कर्मियों को काफी परेशानी होती थी, खास कर परीक्षा के समय। वहीं अभाविप के प्रशांत कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि अभाविप के द्वारा कॉलेज में कैंटीन व्यवस्था करने की मांग, वर्षो से की जा रही थी,जो आज प्राचार्य सं...