मोतिहारी, मार्च 6 -- रक्सौल,नगर संवाददाता। शहर के खेमचन्द ताराचन्द्र महाविद्यालय रक्सौल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एस. एस.बी के उप कमांडेंट अघाली प्रियदर्शन व प्राचार्य प्रो.(डा.) सन्त साह ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व फीता काट कर राष्ट्र गान के साथ किया गाया । इसके उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी । खेल कूद में पहले सौ मीटर, दो सौ और चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, शाटपुट, डिस्कश थ्रो,जेवलीन थ्रो,वालीवाल तथा कबड्डी की प्रतियोगिता हुई । अधिकांश खेलों का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा । मौके पर डा. जीछु पासवान, डा. सत्यदेव सुमन, प्रो. प्रेम प्रकाश, प्रो. वीरेन्द्र कुमार, डा. अनामिका, डा.सुनीता, डा.ओमप्रकाश, डा शफ्फीउल्लाह,डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्त...