मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। रक्सौल से नेपाल के काठमांडू तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी अंतिम चरण में है। कोंकण रेलवे कॉपोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए अंतिम जमीन सर्वे (एफएलएस) शुरू किया है। सर्वे का काम एक साल में पूरा होगा। रेलवे सर्वे पर 37 करोड़ रुपये खर्च करेगा। एफएलएस की रिपोर्ट के आधार पर रेल लाइन की डीपीआर तैयार होगी। फिर पटरी बिछाने को टेंडर की प्रक्रिया होगी। रक्सौल से काठमांडू के बीच 13 विभिन्न स्टेशन होंगे। दरअसल, वर्ष 2023 में रक्सौल-काठमांडू 136 किलोमीटर लिंक रेल लाइन सर्वे कराया गया था। तब इस परियोजना पर करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च आने अनुमान लगाया गया था। अब अंतिम डीपीआर तैयार होने पर प्रोजेक्ट वैल्यू थोड़ा बढ़ सकता है। इस परियोजना के पूरा होने पर नई दिल्ली से काठमांडू रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। रेलमार्ग के ल...