वरीय संवाददाता, दिसम्बर 6 -- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित रक्सौल से पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू तक लिंक रेल लाइन के निर्माण के लिए इसी महीने जमीन सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद जनवरी 2026 में इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर लाइन बिछाने को टेंडर जारी करने की कवायद होगी। कोंकण रेलवे सर्वेक्षण का काम 80 प्रतिशत से अधिक कर चुका है। इसी महीने पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिसके बाद डीपीआर तैयार होगा। रक्सौल-काठमांडू लाइन बनने के बाद दिल्ली से नेपाल ट्रेन सेवा से जुड़ जाएगा। मालूम हो कि साल 2021 में इस लिंक रेल लाइन की केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी। यह ट्रैक विद्युतीकृत होगा। कार्य पूरा करने से संबंधित जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट से हुई है।रक्सौल-काठमांडू के...