मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- रक्सौल । रक्सौल एसडीएम मनीष कुमार व डीएसपी मनीष आनंद ने विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निर्भीक होकर वोटर अपना मतदान करने को लेकर दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा बल को प्रत्याशी के साथ पांच व्यक्ति से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं करने देने का निर्देश दिया।इसके साथ ही जहां जहां बैरीकेटिंग हुआ है।उसका निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राशन अनलोडिंग के काम को सुबह शाम करने का निर्देश दिया,वही उन्होंन बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले जेल का हवा खाने को तैयार रहे,आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर कारवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...