मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए बेकाबू भीड़ ने शनिवार को रक्सौल से मुजफ्फरपुर आई 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस की तीन खिड़कियों के कांच को हाथ से पीट-पीटकर तोड़ दिया। इसके बाद उसी टूटी खिड़की से ट्रेन के अंदर प्रवेश करने लगे। इससे अफरातफरी की स्थिति बन गई। दरअसल, जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस भरी हुई थी। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ की जानकारी होते ही अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर दिया। इस कारण ट्रेन के रुकते ही इंतजार में प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री बाहर से गेट खोलने को लेकर हंगामा करने लगे। इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन की टूटी खिड़की से अंदर घुसेद्ध इधर, आरपीएफ जीआरपी ने भी गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला और ट्रेन खुल गयी। बताया जाता है क...