मोतिहारी, नवम्बर 4 -- रक्सौल। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तपिश तेज हो गयी है। कार्यकर्ता चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं, लेकिन वोटरों की चुप्पी प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। सुबह के दस बज रहे हैं। रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के गम्हरिया नहर चौक के पास एक होटल है,जहां तीन चार लोग चाय की चुस्की के साथ चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। चुनाव में माहौल के बारे में पूछे जाने पर वहां बैठे एक सम्भ्रात किसान गम्हरिया निवासी हरिशंकर सिंह कहने लगे चुनाव की बात बाद में करेंगे। पहले खेती है। उनका कहना था कि किसानों को जब खेती का समय आता है तो खाद मार्केट से गायब हो जाती है। पटवन के बाद किसान खाद के लिए भटकते रहते हैं। खाद मिल भी जाय तो महंगे दाम में खरीदना पड़ता है। मुकेश कुमार बताते हैं कि त्रिवेणी नहर है पर पटवन के लिए पानी नहीं है। भगवान भर...