मोतिहारी, अगस्त 14 -- रक्सौल। शहर में भीषण गर्मी के बीच शीतल जल के लिए लोग तरस जाते है लेकिन प्याउँ से जल नहीं टपकता। शहर के चौक चौराहे पर प्याऊ तो है,लेकिन,प्यास बुझाने के लिए नल खोलिएगा,तो,जल गायब मिलेगा।आप बूंद बूंद को तरस जाएंगे। यह हाल रक्सौल नगर परिषद के प्याऊ व्यवस्था का है।दूसरे शब्दों में कहे तो ये प्याऊ यहां जल घोटाले के सांकेतिक हैं। शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों का वारा न्यारा चलने की सूचना है । बताते हैं कि नगर परिषद प्रशासन ने रक्सौल वीरगंज सड़क के मैत्रीपुल,रक्सौल थाना के आगे यात्री विश्रामालय,नगर परिषद जन सुविधा केंद्र, रक्सौल स्टेशन, कोईरिया टोला चौक, कौडीहार चौक सहित आधा दर्जन स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। अस्थाई प्याऊ पर कथित रूप से मिनरल वाटर की व्यवस्था है। बुधवार की दोपहर जब सुविधा का जायजा लिया ग...