चतरा, सितम्बर 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धनगड़ा पंचायत अंतर्गत रक्सी गांव में पिछले छ: महीने से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। जिससे 150 परिवार अंधेरे में रहने को विवश है। बताया गया कि पिछले छ: महीने से बिजली विभाग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग ग्रामीण कर रहे है। बावजूद स्थिति ज्यों का त्यों है। गांव बिरेंद्र साहू का कहना है कि एक वर्ष पूर्व 25 केवीए के जगह 63या 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की जा रही है। परंतु उस समय भी विभाग द्वारा 25-25 केवीए का दोनो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए गए । जो कुछ दिन में ही दोनो ट्रांसफार्मर जल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...