भागलपुर, दिसम्बर 18 -- बाईपास थाना क्षेत्र के फोरलेन सर्विस रोड पर रक्साडीह गांव मोड़ के समीप बुधवार को ईंट लदा ट्रक नाला में गिर गया। गाड़ी गिरकर वहां मौजूद 11 हजार केवी के बिजली तार खंभे में अटक गई और पलटने से बच गई। चालक ने बताया कि जीरोमाइल की तरफ से आ रहे थे तभी गाड़ी के आगे एक चारपहिया वाहन आ गई, जिससे गाड़ी से नियंत्रण खो गया। वहीं पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...