भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रक्साडीह से अब सभी बसें निर्धारित समय से खुलने लगी है। स्टैंड के अंदर कुछ बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहने के कारण कुछ बसें सड़क पर ही लगती थी। लेकिन पूरा परिसर में ईंट सोलिंग होने के बाद अब सभी बसें स्टैंड में ही लगने लगी है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियतें होने लगी है। इस मामले को लेकर सोमवार को जब तहकीकात की गई तो दिखा कि बसे कताबर बद्ध होकर खुल रही थीं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अब यात्री भी काफी संख्या में आने लगे हैं। अमूमन सभी समय यहां से यात्रियों को ऑटो और टोटो मिल रहा है। कुछ दिन पहले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किराया भी तय कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...