भागलपुर, दिसम्बर 16 -- सबौर, संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत रक्साडीह बस स्टैंड से सोमवार से यात्री बसों का परिचालन शुरू हो गया। झारखंड के रांची, दुमका, देवघर, बोकारो, धनबाद, गोड्डा तथा बिहार के कटिहार, पूर्णिया, पटना सहित अन्य शहरों से आने-जाने वाली बसें अब यहां रुकने लगी हैं। सोमवार की सुबह से ही बस स्टैंड पर बसें रुकनी शुरू हो गईं। आसपास के जिलों से आने वाली यात्रियों से भरी बसें यहां पहुंच रही हैं, हालांकि बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण यात्री, बस चालक और मालिकों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि स्टैंड अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं है, जिससे यात्री यहां उतरने या आने में हिचकिचा रहे हैं। यात्रियों के बैठने के लिए कुछ सीटें बनाई गई हैं, लेकिन शौचालय का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। पानी की व्यवस्...