शामली, नवम्बर 19 -- झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत माध्यमिक वर्ग की कोन रेस से हुई, जिसमें रक्षि कोरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वंदना द्वितीय तथा मानवी तृतीय रहीं। लॉन्ग जंप में शताक्षी प्रथम, सुमैया द्वितीय तथा छवि तृतीय रहीं। स्किपिंग प्रतियोगिता में सिया प्रथम, अवि व राधिका संयुक्त रूप से द्वितीय तथा विप्रा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में इब्राहिम प्रथम, यश द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय रहे। खो-खो प्रतियोगिता में भगत हाउस प्रथम तथा कलाम हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। वर्ग 6 से 8 बालिका वर्ग की म्यूजिकल चेयर में इशिका प्रथम, सना द्वितीय तथा अवि सरोहा तृतीय स्थान पर र...