मेरठ, अगस्त 11 -- दौराला। पनवाडी सिवाया टोल प्लाजा मार्ग पर भराला स्थित चौधरी राजपाल सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के जूड़ो प्रशिक्षु रक्षित सिवाच ने भोपाल में आयोजित क्रेडिट ओपन सिलेक्शन ट्रायल में 66 किलोग्राम भार वर्ग में इप्पोन से सभी मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूडो प्रशिक्षु ने जीत दर्ज कर जकारता के इंडोनेशिया में 11-12 सितंबर को होने वाली एशियन जूडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अकादमी संचालक सत्येंद्र फौजी ने बताया चयन पाने वाले अकादमी के प्रशिक्षु रक्षित सिवाच पूर्व में नेशनल में 3 बार जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। चयनित प्रशिक्षु एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 का छात्र हैं। प्रशिक्षु का पिता हेमराज एक किसान है और माता सीमा गृहणी है। चयनित प्रशिक्षु की उपलब्धि पर भराला जूडो अकादमी, एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल और ...