जमशेदपुर, जून 7 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर रक्षा सूत्र संस्था की ओर से बिष्टूपुर स्थित श्रीसूरत गुजराती सार्वजनिक एमई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार की अगुवाई में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया।उन्होंने कहा कि हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। जैसे, हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेना एक सकारात्मक पहल हो सकती है। संस्था के संरक्षक अरुण सिंह ने प्लास्टिक का प्रयोग कम करने की सलाह दी और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। रक्षा सूत्र की ओर से स्कूल के बच्चों को एलोवेरा के 50 पौधे भेंट स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर एलोवे...