हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विवि में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण में तिरंगा थीम पर आधारित रक्षा सूत्र निर्माण प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विवेकानंद समूह ने प्रथम, चन्द्रशेखर आजाद समूह ने द्वितीय, सुखदेव समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देशभक्त वीर शहीदों के नाम पर आधारित 15 समूहों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक दल में तीन- तीन छात्र छात्राएं रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश चंद्र पंत ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से मनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...