नई दिल्ली, मई 5 -- पहलगाम आतंकी के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच सोमवार को रक्षा सचिव आरके सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने रक्षा तैयारियों को लेकर ब्यौरा प्रस्तुत किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों की हत्या और उसमें पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर भारत का रुख कड़ा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात की थी। इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के साथ भी प्रधानमंत्री ने बैठक की थी। इसी क्रम में रक्षा सचिव से हुई मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख और एनएसए के साथ भी बैठक करने जा रहा हैं। रक...