प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर तहसील क्षेत्र के नई झूंसी क्षेत्र में रक्षा संपदा विभाग के 99 भूखंडों पर अवैध कब्जे की बात पर एसडीएम फूलपुर जूही प्रसाद ने सोमवार को मौका मुआयना किया। इस दौरान उनके पास सभी भूखंडों के मानचित्र थे। जिसके आधार पर वह दोनों पक्षों को सुनने के लिए पहुंची थीं। नई झूंसी के जीटी रोड से जुड़े कुछ भूखंडों पर रक्षा संपदा विभाग की 75.300 एकड़ जमीन है। जहां पर कब्जे की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि 99 भूखंडों पर कब्जा किया गया है। रक्षा संपदा विभाग की ओर से भूखंडों पर किए गए कब्जों पर नोटिस देकर बीते 17, 18 व 19 सितंबर को अपना पक्षा रखने के लिए बुलाया गया था। नोटिस के बाद आम नागरिकों ने प्रशासनिक अफसरों से मदद की गुहार लगाई। उन लोगों ने जमीन पर अपनी दावेदारी बताई। इसकी जांच के लिए एसड...