रांची, सितम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फॉरेंसिक दिवस का समापन शनिवार को हुआ। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने फॉरेंसिक विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिसमें उनके ज्ञान और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, रांची के निदेशक हिमांशु मोहन ने विद्यार्थियों को फॉरेंसिक विज्ञान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्द्धन किया। प्रतिभागियों ने मॉडल निर्माण प्रतियोगिता, क्राइम सीन अनुकरण और फॉरेंसिक विज्ञान का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ हेमेंद्र कुमार भगत ने फॉरेंसिक व...