रांची, अगस्त 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (जेआरएसयू) में नए सत्र के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को हुआ। कुलपति राहुल कुमार पुरवार के दिशानिर्देश में आयोजित कार्यक्रम में विवि के सभी अधिकारियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया और विद्यार्थियों मार्गदर्शन किया। रजिस्ट्रार डॉ हेमेंद्र भगत, वित्त अधिकारी डॉ आनंद मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ सोनी कुमारी तिवारी, शैक्षणिक प्रभारी डॉ शशि कुमार जे और सहायक रजिस्ट्रार (प्रभारी) सह सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ नागेश कुमार ने विद्यार्थियों को विवि के मूल्यों, शैक्षणिक संरचना और नए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम से परिचित कराया। उन्होंने अनुशासन, समर्पण और निष्ठा के महत्व पर जोर दिया, जो राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण हैं। विद्यार्थियों को विश्वविद्या...