रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विवि में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव- विजयंत 1.0, में बुधवार को विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व अन्य की प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। अबतक के प्रदर्शन में वॉलीबॉल में बीबीए एसएम विभाग ने अपना दबदबा बनाए रखा है। वहीं, बैडमिंटन में बीबीए एसएम विभाग ने अपनी जीत सुनिश्चित की है। कैरमबोर्ड, शतरंज में अपराध शास्त्र विभाग का दबदबा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ हेमेंद्र कुमार भगत, सहायक रजिस्ट्रार डॉ नागेश कुमार, अपराध शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ शशि कुमार जे, आपदा विभाग की प्राध्यापक डॉ प्रिया नम्रता तोपनो, बीसीएसीएस विभाग से विकास अग्रवाल व खेल समीति के सदस्य सचिव यशव...