रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 21 नवंबर को मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप में आयोजित होने जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को कुलसचिव डॉ हेमेन्द्र कुमार भगत ने विभिन्न समितियों की व्यापक समीक्षा बैठक की। सुरक्षा, आतिथ्य, मंच संचालन, मीडिया प्रबंधन, प्रमाणपत्र वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत आकलन किया गया। सभी समिति सदस्यों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए गुणवत्ता और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। दीक्षांत समारोह के लिए अंग वस्त्र का वितरण विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में कई छात्रों...