रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के अपराधशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने बुधवार को अनगड़ा प्रखंड स्थित गोंदलीपोखर उच्च विद्यालय में साइबर अपराध जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, साइबर बुलिंग, फर्जी लिंक और डेटा चोरी जैसे मुद्दों को सरल उदाहरणों के साथ समझाया, ताकि विद्यार्थी खुद को ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रख सकें। उन्होंने बताया कि जागरुकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। इसके साथ ही, विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि भारत में किन कानूनी प्रावधानों और हेल्पलाइन नंबरों की सहायता से वे किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की र...