रांची, जून 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने सिल्ली साहेब बांध और सिल्ली स्टोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही साहेब बांध का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री सिल्ली स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय पुस्तकालय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ राजा राम महतो एवं भाजपा रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष विनय महतो धीरज के साथ स्टेडियम परिसर के समीप पौधरोपण किया। तत्पश्चात स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने प्रतिनियुक्त स्टेडियम मेनेजर सह आर्चरी कोच शिशिर महतो, आर्चरी कोच प्रकाश राज, कोच श्वेता पांडे एवं प्रशिक्षु तीरंदाजों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। प्रशिक्षण केन्द्र में मिल रही सुविधाओं समेत अन्य जान...