गुमला, दिसम्बर 22 -- विशुनपुर। प्रखंड के करमटोली गांव में सोमवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पहुंच कर पूर्व राज्यसभा सांसद सह एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव के छोटे भाई स्व. अनिल उरांव के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। अनिल उरांव का 10 दिसंबर को अचानक निधन हो गया था। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। रक्षा राज्य मंत्री सेठ शोकाकुल परिवार के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अनिल उरांव का असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की। मंत्री सेठ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाज और संगठन परिवार के साथ खड़ा है तथा हरसंभव सहयोग का भरोस...