रांची, जुलाई 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। वेटेरन ऑर्गनाइजेशन ऑफ झारखंड के प्रतिनिधियों ने सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मुलाकात की। जल, थल व वायु सेना में सेवा दे चुके संगठन के प्रतिनिधियों में वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के वीर और अनेक अलंकार से अलंकृत प्रथम बिहार रेजिमेंट के सेकेंड इन कमांड के साथ प्रतिनिधियों ने रक्षा राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्हें संगठन की ओर से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर होने वाले समारोह के लिए निमंत्रण दिया। बताया गया कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। प्रतिनिधियों में संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव एमपी सिन्हा, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, प्रवक्ता संजीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद, सूबेदार मेजर तिवारी, सूबेदार विजय और अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...